जमुई, दिसम्बर 8 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि रविवार को जिले में 162 केंद्रों पर महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत संचालित केंद्रों पर महिलाओं का बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा लिया गया। परीक्षार्थियों का लक्ष्य 46301 था जिसमें 41998 महिलाएं शामिल हुई। इस परीक्षा में 33233 महादलित व 8765 दलित महिलाएं शामिल हुई। परीक्षा केद्रों पर वीक्षक के रूप में प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षासेवियों द्वारा नव साक्षर महिलाओं को केंद्र पर उपस्थित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण व निरीक्षण दल गठित किया गया था। अनुश्रवण व निरीक्षण करने हेतु टीम गठित की गई। प्रखंड स्तर पर केआरपी, बीपीएम, बीआरपी व सभी प्रखंड के बीईओ को निरीक्षण के क्रम में लगाया गया। सभी 10 प्रखंड मे महिलाए...