बेगुसराय, दिसम्बर 7 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसूराज,प्राथमिक विद्यालय चकवा पूर्वी भाग एवं प्राथमिक विद्यालय मालपुर पश्चिमी टोला परीक्षा केंद्र शामिल है। इस परीक्षा में महादलित,दलित,अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक वर्ग की कुल 360 नवसाक्षर महिलाओं में से 357 महिलाओं ने भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर परीक्षा केंद्र में 120,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसुराज परीक्षा केंद्र में 60,प्राथमिक विद्यालय चकवा पूर्वी भाग परीक्षा केंद्र में 120 तथा प्राथमिक विद्यालय मालपुर पश्चिमी टोला परीक्षा केंद...