बांका, दिसम्बर 5 -- बौसी। निज संवाददाता रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा संचालन के लिए बौसी में एकएक मॉडल परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। जिले में कुल 11 मॉडल केंद्र बनाए गए हैं,। उसकी जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार ने बताया कि बौंसी प्रखंड के लिए राजकीय मध्य विद्यालय बौंसी को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया है।इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों, केआरपी, विद्यालय प्रधानाचार्यों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। जारी पत्र में परीक्षा केंद्रों पर सुविधाजनक बैठने की व्यवस्था, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। सभी केंद्रों पर तैयारी कार्य शुरू कर दिया गया है और परीक्षा को सफलतापूर्...