खगडि़या, दिसम्बर 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि महादलित, दलित, एवं अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत साक्षर हुई महिलाएं रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शामिल होने को लेकर उत्साहित थी। जिले के विभिन्न एक सौ केन्द्रों पर हुई बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 96.5 प्रतिशत नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुई। बता दें कि लक्ष्य चालीस हजार 481 था। जिले में 675 साक्षरता केन्द्रों पर 15 से 45 आयु वर्ग की महिलाओं को साक्षर किया गया। जिसे परीक्षा में शामिल कराया गया। खगड़िया प्रखंड में मिडिल स्कूल हाजीपुर उत्तर, बापू मिडिल स्कूल बलुवाही, मध्य मकतब हाजीपुर सहित 24 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। वहीं मानसी प्रखंड अंतर्गत पांच केन्द्रों पर परीक्षा ली गई। इधर चौथम में 13 केन्द्रों, अलौली में 19 केन्द्र, बेलदौर में 13 केन्द्र, गोगरी में 16 केन्द्र व पर...