मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए चल रही अक्षर आंचल योजना के तहत सात को आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा में दो मॉडल केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में 21 हजार महिलाएं इस बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शामिल होंगी। गुरुवार को वीसी में परीक्षा की तैयारी और केन्द्रों को लेकर समीक्षा की गई। जिले में महज 12 प्रखंड से ही केन्द्र की सूची मिली। बाकी के चार प्रखंड से सूची नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई और 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया। शहरी क्षेत्र और प्रखंडों में बने केन्द्र पर परीक्षा संचालन की व्यवस्था देखने को जिला स्तर पर डीईओ के द्वारा चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसमें डीपीओ पीएम पोषण योजना, डीपीओ स्थापना, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा शामिल हैं। चार-चार प्रखंडों का जिम्मा एक...