सासाराम, नवम्बर 18 -- सासाराम जिले में नवसाक्षर महिलाओं के लिए साक्षरता परीक्षा का आयोजन आगामी सात दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास द्वारा कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि महादलित, दलित एवं नव साक्षर महिलाओं के लिए दिनांक सात दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण तथा द्वितीय चरण एवं वर्ष 2025-26 के प्रथम चरण में साक्षराता केंद्रों नामांकित मिहलाओं के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित की जाएगी। किसी कारणवश बुनियादी परीक्षा से वंचित रहने वाली महिलाएं भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगी। परीक्षा सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक संचालित होगी। कार्यालय आदेश में कहा गया है कि यह परीक्षा नव साक्षरों के पढ़ने-लिखने तथा गणित के कार्यातमक ज्ञान का आकलन है जो पूर्णत: निशुल्क ...