घाटशिला, सितम्बर 22 -- बहरागोड़ा। उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांजिया में आयोजित बुनियादी साक्षरता आकलन जांच परीक्षा में झांजिया, सांड्रा, जगन्नाथपुर, कोकरोमरागाड़िया और चांदड़ा से आए 47 महिला व 15 पुरुषों ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि इनमें से कई महिलाएं 45 से 60 वर्ष की आयु में पहली बार परीक्षा देने पहुंचीं। उम्र के इस पड़ाव पर उनकी जिज्ञासा और सीखने की लगन देखकर सभी प्रभावित हुए। परीक्षा का संचालन केंद्र अधीक्षक सह झांजिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण, झांजिया संकुल सीआरपी स्वपन कुमार दत्ता तथा अन्य शिक्षकों एवं पर्यवेक्षकों की देखरेख में हुआ। पर्यवेक्षक तापस रंजन महापात्र, निमाई चांद सिंह, बिथिका प्रधान, अजीत कुमार सिंह, दुलाल सोरेन और लिपिक लक्ष्मीकांत सिंह ने पूरी परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाया। इस पहल से...