लोहरदगा, दिसम्बर 9 -- वार्ड के मुहल्लों में दशकों पूर्व बने पीसीसी पथ अब जर्जर होने लगे हैं। वहीं वार्ड क्षेत्र में नालियों का अभाव तो है ही जहां नालियां हैं भी तो वहां नालियों की सफाई की दरकार है। बारिश के मौसम में जाम नालियों के कारण कई-कई दिनों तक सड़कों पर बारिश का पानी जमा रहता है वहीं वार्ड की भगौलिक स्थिति ऐसी है कि पूरे बरसात के मौसम में निचली जमीन पर बारिश का पानी जमा रह कर मच्छरों और कीड़े-मकोड़ों की कालोनी बन जाती है। जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में बरसात के मौसम में स्थानीय निवासियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वार्ड वासियों को अभी तक पूर्ण रूप से नगरीय सुविधा नही मिल पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...