कौशाम्बी, मई 9 -- कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में शुक्रवार को सांसद पुष्पेंद्र सरोज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, विद्युत एवं सड़क व विद्यालयों के ऊपर से गुजरे विद्युत तारों पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन बुनियादी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जाय। सांसद ने कहा कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, विद्युत एवं सड़क को प्रथम वरीयता देते हुए इनसे सम्बन्धित समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। पूछा कि पिछली बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत समूह के गठन बढ़ाये जाने के निर्देश दिए गये थे उस पर क्या कार्रवाई हुई। उन्हें अवगत कराया गया कि समूह गठन का ...