रामपुर, फरवरी 8 -- सैदनगर। खंड शिक्षा अधिकारी मदन लाल वर्मा ने कहा बच्चों की बुनियादी शिक्षा में पूर्व माध्यमिक शिक्षा का बड़ा योगदान होता है। उन्होंने आंगनबाड़ी एवं शिक्षकों से बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाने का आह्वान किया। विकासखंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय घाटमपुर में शुक्रवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव की धूम रही। इस दौरान मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में समन्वय स्थापित कर बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत किया जा सकता है। कहा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग तथा बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वय से ही विद्यालयों की बुनियादी शिक्षा के विकास को गति दी जा सकती है। इस कार्यक्रम ...