मुरादाबाद, जुलाई 23 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद में करीब सवा साल की देरी से हो रहा बार चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प है। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी में अध्यक्ष व महासचिव महत्वपूर्ण पद है। पर दोनों पर अलग अलग तरह के हालात बने हुए हैं। अध्यक्ष पद पर आमने सामने और महासचिव पर दस प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला होगा। ऐन वक्त में चुनाव लॉबिंग पर ज्यादा निर्भर करेगा। हालांकि चुनाव की जंग जीतने को प्रत्याशी अपने अपने एजेंडे को लेकर चल रहे है। कचहरी में जल भराव, गंदगी जैसे बुनियादी बिन्दु है। पर प्रत्याशियों ने इस बार कचहरी में भ्रष्टाचार का बढ़ा प्रभाव, अदालतों का क्रम व क्षेत्राधिकार में रद्दोबदल के अलावा नई नई अदालतों का गठन प्रमुख हैं। बार चुनाव में 21 पदों के लिए 76 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव में 2423 मतदाता प्रत्याशियों को चुनेंगे। 29 जुल...