लखीसराय, जुलाई 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लाइन डे के अवसर पर बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त सिपाहियों की परेड का निरीक्षण किया गया। जिसके बाद सभागार में सभी को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर अजीत कुमार चौहान द्वारा परेड का नेतृत्व करते हुए परेड का विधिवत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रक्षित एवं परिचारी प्रवर भी उपस्थित रहे। परेड मैदान में कदमताल कर रहे सिपाहियों की अनुशासन, साज-सज्जा और परेड कौशल का गहन अवलोकन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक चौहान ने परेड की सलामी ली और संपूर्ण प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशिक्षु सिपाहियों को संबोधित करते हुए अनुशासन, समयबद्धता, कर्तव्यनिष्ठा और पुलिस सेवा के मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलि...