छपरा, जुलाई 22 -- नव नियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को बेहतर ट्रेनिंग का दिया निर्देश सभी प्रशिक्षु सिपाही चेस्ट नंबर लगाकर ग्राउंड में ट्रेनिंग के दौरान रहेंगे मौजूद बेसिक ट्रेनिंग में सफल होने के लिए 50 प्रतिशत अंक लाना होता है जरूरी फोटो 1 छपरा पुलिस लाइन में बेसिक के प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन के दौरान सीनियर एसपी और सभी डीएसपी, प्रशिक्षु सिपाही छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के टाउन थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार को बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने किया। नव नियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को बेहतर ट्रेनिंग का निर्देश उन्होंने दिया। मर्यादित आचरण और आदर पूर्वक व्यवहार ट्रेनिंग सेंटर में हर हाल में पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रशिक्षु सिपाही चेस्ट नंबर लगाकर ग्राउंड में ट्रेनिंग के दौरान रहे...