सीवान, अगस्त 20 -- सीवान,नगर प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने मंगलवार को बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणरत सिपाहियों की पीटी परेड का भौतिक निरीक्षण किया और परेड में पाई गई त्रुटियों को दूर करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एसपी ने प्रशिक्षण ले रहे सिपाहियों को अनुशासन, समय पालन और शारीरिक क्षमता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एक सिपाही की सबसे बड़ी पहचान उसकी फिटनेस और ड्यूटी के प्रति समर्पण है। उन्होंने प्रशिक्षकों को भी बेहतर प्रशिक्षण पद्धति अपनाने का निर्देश दिया। ताकि जवान मैदान में और अधिक दक्षता के साथ उतर सकें।निरीक्षण के दौरान परेड में शामिल सभी सिपाहियों ने अपने-अपने प्रदर्शन किया। एसपी ने कई सिपाहियों की सराहना भी की और बाकी को और मेहनत करने की प्रेरणा दी। मौके पर पुलिस पदाधिकारी ...