नई दिल्ली, जनवरी 31 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने आगामी दो दशकों तक बुनियादी ढांचे में निवेश के जरिए देश में रेल और रोड कनेक्टिविटी को बेहतर करने का खाका खींचा है। आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि पिछले एक दशक में बुनियादी ढांचे में रिकार्ड निवेश हुआ है और यह सिलसिला आगे 20 वर्षो तक जारी रखने की जरूरत है जिससे भारत की उच्च विकास दर बनाए रखने में मदद मिलेगी। आर्थिक सर्वेक्षण में उल्लेख है कि अप्रैल-नवंबर 2024 के बीच 22,042 वैगन और 968 लोकोमोटिव का उत्पादन किया गया जबकि 2282 किलोमीटर नई रेल लाइन, दोहरीकरण, अमान परिवर्तन किया गया। आधुनिक सुविधाओं से लैस 100 से अधिक सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। गत वर्ष अक्तूबर तक 91 गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टमर्निल (जीसीटी) निर्माण की मंजूरी और 234 स्थानों को चि...