संभल, जुलाई 21 -- जिले की ग्राम पंचायतों का अब 174 इंडीकेटर से मूल्यांकन किया जाएगा। कुल नौ बिंदुओं सामाजिक संकेतक, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचा पर फोकस करते हुए मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें बेहतर रहने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कार मिलेगा। यही नहीं, राज्य और केंद्र स्तर पर पुरस्कृत होने वाली ग्राम पंचायतों को भी इन इंडीकेटर में अव्वल आना पड़ेगा। जिले के आठ ब्लॉक में कुल 670 ग्राम पंचायतें हैं। केंद्रीय वित्त एवं राज्य वित्त के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा से हर साल गांव के विकास के लिए लाखों रुपये जारी किए जाते हैं। इससे नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, हैंडपंप के रिबोर समेत अन्य जरूरी विकास कार्य कराए जाते हैं। कुछ ग्राम पंचायतें अच्छा कार्य कराती हैं, जबकि कुछ में लापरवाही बरती जाती है। बेहतर काम करने वाले गांव को स्वच्छता से लेकर अन्...