भदोही, दिसम्बर 3 -- भदोही, संवाददाता। सूर्या कार्पेट में लापरवाही से तीन श्रमिकों की मौत के बाद विभागीय अफसरों की तंद्रा भंग हुई है। श्रम विभाग के साथ पुलिस की टीम ने बुधवार को गोपीगंज थाना क्षेत्र के शोएब ब्रदर्स कालीन बुनाई केंद्र, बर्जी ऊपरवार में दबिश दी। इस दौरान व्यापक खामियां मिली। श्रम प्रवर्तन अधिकारी, भदोही मनोज शर्मा ने बताया कि पुलिस के आला अफसरों के निर्देश पर उनके साथ प्रभारी एएचटीयू इंद्रभूषण यादव, अजय विक्रम यादव थानाध्यक्ष गोपीगंज भी टीम में रहे। बर्जी ऊपरवार स्थित शोएब ब्रदर्स कालीन बुनाई केंद्र में जांच किया गया। इस दौरान प्रतिष्ठान में कार्यरत 28 पुरुष एवं चार महिलाओं के साथ ही कुल 32 कर्मकार, बुनकर मौजूद मिले। प्रतिष्ठान में निरीक्षण के दौरान कोई भी नाबालिक कार्य करते हुए पाया गया। बताया कि प्रतिष्ठान श्रम विभाग में प...