मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- मुरादाबाद। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में आयोजित यूपी एक्सपो की दुकानों पर साड़ी और कपड़ों की बुनाई और नक्काशी के लोग दीवाने हो रहे हैं। रेशम वस्त्र उद्योग विभाग की ओर से देश स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित की गई है, जिसमें जम्मू कश्मीर से लेकर बनारस, मऊ, आजमगढ़, बिजनौर, मेरठ के स्वदेशी उत्पादों की भरमार है। मेला संयोजक अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि विशेष रूप से महिलाएं साड़ियों के प्रति आकर्षित हो रही हैं। रेशमी साड़ियों की दस्तकारी पसंद की जा रही है। जबकि, कश्मीर में बने ऊनी वस्त्रों की डिमांड अधिक है। मेला 5 जनवरी तक चलेगा। बुनकारी और हस्तशील के उत्पादों को देखने और खरीदने वालों की लगातार संख्या बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...