बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहारशरीफ क्षेत्रीय हस्तकरघा बुनकर सहयोग संघ लिमिटेड का पुनर्गठन किया जाएगा और मगध क्षेत्रीय हस्तकरघा बुनकर सहयोग संघ का नवगठन होगा। निबंधक, सहयोग समितियां, बिहार के निर्देश पर इस संबंध में 14 अगस्त को जिला उद्योग केंद्र नालंदा के परिसर में विशेष आम सभा की बैठक बुलाई गई है। महाप्रबंधक सह प्रशासक सचिन कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बिहारशरीफ क्षेत्रीय हस्तकरघा बुनकर सहयोग संघ के सभी सदस्यों तथा प्राथमिक बुनकर सहयोग समितियों के अध्यक्ष व सचिवों से इस बैठक में भाग लेना अनिवार्य बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...