अंबेडकर नगर, फरवरी 18 -- अम्बेडकरनगर। टांडा नगर के बुनकर नेता मुशीर आलम को दूर संचार सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। सदस्य नामित किए जाने की सूचना पर बुनकर नेता को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। साथ ही लोग सपा सांसद लालजी वर्मा का भी आभार प्रकट कर रहे हैं कि उनके ही प्रयास से बुनकर नेता पूर्व सभासद मुशीर आलम को समिति का सदस्य नामित किया गया है। इस मौके पर मौलाना इम्तियाज, हाजी अशफाक अहमद, ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, राम अचल गौतम, आलोक यादव, मोहम्मद आमिर सिद्दीकी, सैय्यद अली व अन्य ने बधाई दी है। वहीं मुशीर आलम ने सांसद लालजी वर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसका पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...