अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- टांडा, संवाददाता। बुनकर नगरी टांडा में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देने वाली राष्ट्रीय एकता यात्रा पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ निकाली गई। यात्रा की शुरुआत चिंतौरा मोड़ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा से हुई, जहां राष्ट्र की एकता का संदेश देते हुए प्रतिभागियों ने समरसता का संकल्प लिया। यात्रा में मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, होबर्ट त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज समेत कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सहभागी बने। यह एकता यात्रा नेहरू नगर, तहसील रोड होते हुए नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरकर अलीगंज में सम्पन्न हुई। टांडा विधानसभा क्षेत्र के संयोजक वरिष्ठ नेता रमेश गुप्त के संयोजन में निकली एकता यात्रा के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ...