अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- टांडा। बुनकर नगरी टांडा में सरकार-ए-मुस्तफा मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला। जुलूस का संचालन करने वाली मरकज अंजुमन के जिम्मेदारान फजले रब, आरिफ खान, सिराज फाजिल व अन्य को आर्य समाज प्रमुख मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक आनंद आर्य ने सम्मानित किया। वहीं सांसद लालजी वर्मा, टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव व विशाल वर्मा की उपस्थिति ने आपसी सद्भाव को बढ़ावा दिया। 69 वर्ष पूर्व मरकज अंजुमन के हाजी सूफी मोहम्मद रमजान खान ने 1955 में जब टांडा के जुलूस से मोहम्मदी की शुरुआत की थी तो चंद लोग ही शामिल होते रहे, लेकिन 70 वर्ष पूरा होने पर जुलूस ए मोहम्मदी में टांडा के विभिन्न मोहल्लों से 57 अंजुमनों के शामिल होने का रिकॉर्ड बना। टांडा के...