मधुबनी, जून 3 -- बुनकर कॉलोनी, वार्ड 37, मधुबनी नगर निगम-यह नाम सुनते ही बदहाल सड़कें, जलजमाव, गंदगी, अंधेरा और परेशान जनता की तस्वीर सामने आ जाती है। पहले भक्षी पंचायत का हिस्सा रही यह बस्ती नगर निगम में तो आ गई, लेकिन सुविधाएं नदारद हैं। बस्ती के भीतर की सड़कें खासकर मो. ताहिर से जमालो हन्नान के घर तक और प्राथमिक विद्यालय के पास की सड़कें इतनी जर्जर हैं कि सामान्य बारिश के बाद एक से डेढ़ फीट पानी भर जाता है। स्कूल के एचएम मो. नजाम ने बताया कि जलजमाव से बच्चों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। यहां न तो नियमित सफाई होती है, न कचरे का उठाव, और न ही नाले का निर्माण हुआ है। जलनिकासी के अभाव में गलियों में पानी महीनों जमा रहता है, जिससे मच्छरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासी रौशन खातून, मो. मंजूर आलम, शाहिदा खातून समेत कई लोगों ने बताया कि...