आजमगढ़, नवम्बर 5 -- जहानागंज। जहानागंज कस्बे में स्थानीय पुलिस ने बुधवार को बुनकरों को साइबर अपराध एवं उससे बचाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, फिशिंग कॉल, फर्जी वेबसाइट तथा सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ते साइबर अपराधों से सावधान रहना आवश्यक है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी या ठगी की घटना होने पर तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या साइबर क्राइम पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। लोगों से अपील की गई कि वे किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या संदेश पर अपनी बैंक डिटेल्स साझा न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...