उत्तरकाशी, मई 25 -- उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने रविवार को उत्तरकाशी के विभिन्न ग्रोथ सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय बुनकरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही बुनकरों के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया। डुंडा में ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण करते हुए राज्यमंत्री सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और संवर्धित करना हमारी प्राथमिकता है। हमारे हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पाद न केवल राज्य की पहचान हैं, बल्कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' और मुख्यमंत्री धामी के ...