वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी। रेशम विभाग की सिल्क समग्र-2 योजना का लाभ बुनकर ले सकते हैं। उनको रेशम मित्र पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। ट्विस्टिंग मशीन, माइक्रो टब डाइंग, आर्म डाइंग मशीन, फिनिशिंग यूनिट, इलेक्ट्रॉनिक जकार्ड आदि श्रेणियों में शासन ने बजट स्वीकृत किया है। बुनकरों के चयन के लिए रेशम विभाग कमेटी का गठन करेगा। आवेदन के लिए आधार, बुनकर कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक की कॉपी, सत्यापित खतौनी-खसरा, मोबाइल नंबर आवश्यक है। सहायक निदेशक रेशम अनिल कुमार राव ने यह जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...