मेरठ, अगस्त 13 -- लखनऊ में मंगलवार को मेरठ शहर विधायक रफीक अंसारी के नेतृत्व में सपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल बुनकरों की समस्याओं को लेकर मंत्री राकेश सचान से मिला। ज्ञापन सौंपकर बुनकरों की बिजली एवं अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की। दूसरी ओर, रफीक अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बुनकरों की समस्याएं बताई। विधायक रफीक अंसारी ने बुनकरों की समस्याओं को लेकर विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्हें बुनकरों की बिजली संबंधित समस्याएं बताते हुए राहत दिए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने विधायक रफीक अंसारी को बुनकरों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। वहीं, विधायक रफीक अंसारी के नेतृत्व में सपा विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री राकेश सचान से मिला। विधायकों ने कहा कि 2006 से 2019 तक बुनकरों से फ्लैट रेट पर बि...