लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार बनने पर बुनकरों की तमाम समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उनके प्रशिक्षण, नई तकनीक एवं फैशन बाजार के ट्रेंड से गुणवत्तापूर्ण उत्पादन पर भी ध्यान दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने मंगलवार को पसमांदा समाज के सम्मेलन में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुनकर समाज तमाम समस्याओं से घिरा है। भाजपा सरकार को उनके रोजगार से सम्बन्धित आर्थिक और स्वास्थ्य परेशानियों की चिंता नहीं है। समाजवादी सरकार में बुनकरों की रोटी-रोजगार से संबंधित तमाम निर्णय लिए गए थे। भाजपा सरकार आते ही उनके हित की तमाम योजनाओं को बर्बाद कर दिया है। सपा सरकार में बुनकर, कारीगरों के लिए अवध शिल्पग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में सिटी सेंटर, कारीगरों के लिए किसान, बुनकर बाजार का निर्माण ...