मेरठ, अक्टूबर 17 -- प्रदेश के एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम हथकरधा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान गुरुवार को मेरठ पहुंचे। उन्होंने विकास भवन में मेरठ-सहारनपुर मंडल के पावरलूम बुनकर प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के तहत अनुमन्य वित्तीय सुविधाओं के बारे में चर्चा की। कहा कि बुनकरों की समस्याएं प्राथमिकता पर हल होगी। मुख्यमंत्री बुनकरों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। वह मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देंगे और समस्याएं दूर कराते हुए सुविधाएं दिलाएंगे। बैठक में विधायक रफीक अंसारी ने बुनकरों की समस्याओं और बिजली फ्लैट रेट संबंधी मुद्दों को मजबूती से रखा और बुनकरों के साथ ही कुटीर उद्योग को बचाने और विकास के लिए राहत देने की मांग की। विधायक ने किसानों की तर्ज पर ही बुनकरों को सस...