अंबेडकर नगर, नवम्बर 8 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सूबे के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम तथा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने शनिवार को जिले के लोहिया भवन सभागार में अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल के पावरलूम बुनकर प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान बुनकर प्रतिनिधियों के मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित किए। मंत्री ने बुनकर प्रतिनिधियों के साथ अटल बिहारी वाजपेई पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के तहत वित्तीय सुविधाओं के संबंध में विचार विमर्श किए। बुनकर प्रतिनिधियों के उठाए गए मुद्दों पर मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बुनकरों का पूर्व का बकाया जो बिजली बिल में प्रदर्शित हो रहा है उसे शून्य कर दिया जाए। इसके ऊपर एक अप्रैल 2023 के बाद के बकायदारों का किस...