भागलपुर, अक्टूबर 23 -- बलराम मिश्र, भागलपुर। सिल्क सिटी भागलपुर बुनकर बहुल इलाका है। क्षेत्र की एक बड़ी आबादी की जीविका इसी पर चलती है। जिले में 20000 से ज्यादा बुनकर हैं। वे धागा से अलग-अलग वेरायटी के वस्त्र तैयार करते हैं, जिसकी मांग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। भागलपुरी सिल्क के कपड़ों के साथ यहां का डल चादर, भागलपुरी बेडशीट, लीलन आदि कपड़ों की काफी मांग है। इसे तैयार करने के लिए सभी बुनकर लूम का प्रयोग करते हैं, जिससे अत्यंत तेज ध्वनि निकलती है जो बुनकरों के स्वास्थ्य के लिए बड़ी समस्या पैदा करती है। बुनकरों के दर्द को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) भागलपुर दूर करने के प्रयास में जुट गया है। बुनकरों की समस्या को लेकर तकनीकी शोध संस्थान के कुलसचिव सह मेकॉट्रानिक्स एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग (एमएई) विभाग के असिस्टे...