नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- Mercury Transit Sun conjunction, बुध-सूर्य की युति मेष राशि में कब: जल्द ही बुध अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं। इस समय गुरु की मीन राशि में बुध गोचर कर रहे हैं। पंचांग अनुसार, मई 7, 2025 को शाम 04:13 बजे बुध मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जहां पहले से ही सूर्य विराजमान हैं। ऐसे में बुध-सूर्य की युति 14 मई तक बनी रहेगी। इसके बाद भी बुध मेष राशि में विराजेंगे लेकिन सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे। मंगल की राशि में सूर्य-बुध की युति कुछ राशियों का भाग्य मजबूत कर सकती है।4 राशियों को मिलेगी तरक्की मेष राशि: मेष राशि के लोगों के लिए बुध-सूर्य की युति फायदेमंद मानी जा रही है। करियर की दृष्टि से रचनात्मक कौशल मजबूत होगा। रचनात्मक गतिविधियों में अधिक रुचि रहेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों और दोस्तों का सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही ...