मुरादाबाद, अप्रैल 7 -- नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम की टीम ने बुध बाजार से लेकर जीएमडी रोड तक फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान आधा दर्जन लोगों के चालान भी किए। दोबारा अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करने के साथ ही रिपोर्ट की चेतावनी दी गई। निगम की टीम का खौफ अतिक्रमणकारियों पर साफ नजर आया। आलम यह था कि टीम के पहुंचने से पूर्व ही लोग फुटपाथ से अपना सामान हटाने में जुट गए। देखते ही देखते बुध बाजार का फुटपाथ साफ नजर आने लगा। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। अतिक्रमणकारी खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लें। वरना निगम ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...