मुरादाबाद, मई 17 -- बुधबाजार में सौंदर्यीकरण के कार्य में बाधा बने 13 खोखे वालों का अदालत द्वारा स्टे खारिज कर दिया गया। निगम अधिकारियों द्वारा अनाउंसमेंट कर सभी को सामान हटाने के लिए चेतावनी दी गई इसके बाद सामान को हटाया गया । निगम टीम से नोंकझोंक के बीच बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया। मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी कोतवाली सुनीता दहिया और प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम के सख्त तेवर के आगे विरोध ज्यादा देर तक चल नहीं सका। इसके बाद खोखे वालों ने अपना अपना सामान हटाना शुरू किया। टीम द्वारा एक बार फिर से उन्हें आधा घंटे की मोहलत दी गई। बता दें कि खोखे वाले विकास कार्य में बाधा बने हुए थे इस कारण बुध बाजार का विकास कार्य अधूरा पड़ा हुआ था मामला कोर्ट में विचाराधीन था लिहाजा निगम अधिकारी भी कार्यवाही करने से परहेज कर रहे थे। अदालत द्वारा स्टे ...