मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- बुध बाजार में बीच सड़क खड़ी गाड़ियां जाम का सबक बन रही है। नगर निगम इनके खिलाफ लगातार अभियान भी चल रहा है। इसके बाद भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाकर गाड़ियों को सड़क पर पार्क कर रहे हैं। बुधवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम टीम ने बुधवार पहुंचकर अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में गाड़ियां बीच सड़क खड़ी हुई नजर आई। बुध बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था और बदहाल थी। निगम टीम ने अनाउंसमेंट कर गाड़ियों को हटाने के लिए 10 मिनट का समय दिया। निर्धारित समय के बाद भी 10 से अधिक लोग गाड़ियां लेने नहीं पहुंचे। टीम द्वारा एक के बाद एक 10 गाड़ियों का चालान करते हुए दस हजार जुर्माना वसूल किया। पांच गाड़ियों को इंपीरियल स्थित बनाई गई पार्किंग में भिजवाया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि 20 सड़क गाड़िय...