मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- मुरादाबाद। बुध बाजार में बीच सड़क खड़ी गाड़ियां जाम का प्रमुख कारण बन रही हैं। नगर निगम अधिकारी लगातार अभियान भी चला रहे हैं। गुरुवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम टीम ने मौके पर पहुंचकर फिर से अभियान चलाया। इस दौरान छह कारों का चालान करते हुए छह हजार जुर्माना वसूल किया। चार कारों को इंपीरियल स्थित बनाई गई पार्किंग में भिजवाया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि लोग अपने-अपने वाहन पार्किंग में ही खड़ी करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...