मथुरा, नवम्बर 26 -- हैजा अस्पताल क्षेत्र में लगने वाले बुध बाजार पर रोक के बाद भी बुधवार को फेरी वालों ने फड़ लगाये। इसकी जानकारी पर नगरनिगम की टास्क फोर्स पहुंची और अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो विरोध झेलना पड़ा जिसके चलते टास्क फोर्स को वापस लौटना पड़ा। नगरनिगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चेतावनी के बाद भी सजाये गये बुध बाजार को हटाने की कार्यवाही की। बाजार लगने से गौरा नगर कॉलोनी को जाने वाला यह रास्ता अवरुद्ध हो जाता है जिसके चलते कार्रवाई की जा रही है, लेकिन यहाँ अस्थाई दुकान लगाने वाले मानने को तैयार नहीं हैं। बुधवार को विरोध के दौरान एक महिला जेसीबी के सामने सड़क पर तख़्त के ऊपर लेट गई। विरोध के कारण टीम बैरंग लौट गई। प्रदर्शन करने वालों में प्रेमवती, रानी, पवन, उमेश, राकेश, रमेश, जगदीश, ओमप्रकाश, नत्थो देवी, श्यामवती आदि शामिल रहीं। ...