मुरादाबाद, जून 21 -- शनिवार को एमडीए की टीम ने बुध बाजार में पूर्व पार्षद द्वारा किए जा रहे अवैध शॉपिंग काम्पलेक्स के निर्माण को सील कर दिया। नोटिस दिए जाने के बाद भी अवैध निर्माण बेखौफ अंदाज में किया जा रहा था। पूर्व पार्षद नीटा धमीजा द्वारा बुध बाजार में अवैध निर्माण किया जा रहा था। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर अवैध निर्माण को सील किया गया। उपाध्यक्ष ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना विधिवत स्वीकृति के भूमि उपविभाजन, प्लाटिंग अथवा निर्माण कार्य न करे अन्यथा सीलिंग, ध्वस्तीकरण एवं विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...