मुरादाबाद, जुलाई 16 -- पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित होने के बाद भी वाहन स्वामी बुध बाजार में नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर रहे हैं। बुधवार शाम नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक के बाद एक डेढ़ दर्जन वाहनों के चालान की कार्रवाई की गई। कुछ वाहन लावारिस मिले उन्हें कोतवाली भिजवाया गया। जुर्माना वसूलने के बाद ही सभी वाहनों को रिलीज किया जाएगा। बुध बाजार में वाहन खड़ा करने से आए दिन जाम के हालात बनते हैं। इस कारण निगम द्वारा इंपीरियल तिराहे के पास रैन बसेरा और रोडवेज बस स्टैंड स्थित इंडियन ऑयल परिसर में पार्किंग बनाई हैं। इन पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए मासिक पास बनाए जाने की भी सुविधा निगम द्वारा दी गई है। इसके बाद भी लोग पार्किंग में वाहन खड़ा करने की जगह बुध बाजार म...