मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- कड़ी चेतावनी के बाद भी बुध बाजार में लोग नो पार्किंग में वहां खड़ा कर रहे हैं। इससे बाजार में आए दिन जम के हालात बनते हैं। शनिवार को भी सुबह से नो पार्किंग में वहां खड़े होने शुरू हो गए। इस कारण वहां पर जम के हालात बनने लगे। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, नईम हैदर, राकेश कुमार के नेतृत्व में नगर निगम टीम बुधबाजार पहुंची। नो पार्किंग में खड़े वाहन ऑन को हटाने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया। निर्धारित समय के बाद भी पांच वाहन चालक मौके पर नहीं पहुंचे इसके बाद सभी गाड़ियों का चालान कर दिया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि नो पार्किंग में वहां किसी भी कीमत पर खड़े नहीं होने दिए जाएंगे। अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...