मुरादाबाद, फरवरी 3 -- बुध बाजार स्थित न्यू खुशहाल नगर के लोग काफी समय से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इससे संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने की भी आशंका लोगों द्वारा जताई गई है। स्थानीय लोग हर्ष शर्मा, सौरभ, अन्नू, कार्तिक, उज्जवल, मोनी, गौरव कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस, शिवा, अकक्षत, वासू, सक्षम व मनू आदि लोगों ने बताया कि टोटियों से गंदा पानी आने की शिकायत कई बार क्षेत्रीय पार्षद देश रतन कत्याल से की जा चुकी है। हर बार समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देते हैं, मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। गंदा पानी आने से घरों में लगाए गए आरओ सिस्टम भी खराब हो गए हैं। ज्यादातर लोगों को पेट संबंधित बीमारियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर इस संदर्भ में क्षेत्रीय पार्षद से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।...