मुरादाबाद, मई 19 -- मुरादाबाद। बुध बाजार के खोखा संचालकों को सोमवार को मायूसी हाथ लगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा खोखा संचालकों की याचिका को खारिज कर दिया। इससे खोखा संचालकों के तेवर ठंडे पड़ गए। भूख हड़ताल जारी रही, मगर मांगें बदल गईं। कल तक बिना प्रीमियम के दुकानें आवंटित किए जाने की मांग की जा रही थी। याचिका निरस्त होने के बाद प्रीमियम की किश्तें बनवाकर दुकानें आवंटित किए जाने की मांग की गई। कहा कि दुकानें आवंटित नहीं होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन व नगर निगम की टीम ने बुध बाजार के 13 खोखों पर बुलडोजर कार्रवाई की थी। विरोध में खोखा संचालकों ने बुध बाजार में भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। शिव सेना नेता वीरेंद्र अरोड़ा ने भी खोखा वालों को अपना समर्थन दिया था। सोमवार सुबह से धरना स्थल पर महिलाएं और बच्चे भी नजर आ...