नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- Budh Pradosh Vrat : हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। यह व्रत हर माह में दो बार पड़ता है। एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में। त्रयोदशी तिथि पर यह व्रत किया जाता है। प्रदोष व्रत भगवान शंकर को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन विधि-विधान से भोलेनाथ की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इस व्रत के प्रभाव से धन, सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। आज यानी 17 दिसंबर को पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है और चूंकि यह दिन बुधवार को पड़ रहा है, इसलिए इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जा रहा है।बुध प्रदोष व्रत का महत्व प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा प्राप्त करने का विशेष व्रत माना जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से ...