मोतिहारी, मई 13 -- अरेराज निसं।शिव को अतप्रियि सोमवार व बुधपूर्णिमा के पावन अवसर पर बिहार प्रसद्धि सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर अरेराज में जलाभिषेक कर मत्था टेकने के लिए नवदम्पतियों सहित श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन व मन्दिर प्रबंधन द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण नर्णिय के आलोक में दर्शन पूजन करने के लिए वनवे इंट्री व एक्जिट की सुविधा प्रदान की गई। महिला व पुरुष श्रद्धालुओं को सफल व सुरक्षित तरीके से जलाभिषेक करने में असुविधा नहीं हो सके इसको लेकर गर्भगृह के प्रवेशद्वार पर अलग अलग अरघा लगाया गया था। मन्दिर के मुख्य प्रवेशद्वार व पर्यटन भवन के समीप दिन भर कर वाहनों का जाम भी लगता रहा जिसे खाली कराने के लिए सुरक्षा बल के जवान भी दिन भर भीषण गर्मी से हलकान रहे। महामण्डलेश्वर व सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्व...