चतरा, मई 12 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंतर्गत बुध नदी (बोगासाडम) पर बने पुल से जगरनाथी मस्जिद तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक आज़ादी के बाद से आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब चुनाव आता है तो नेता बड़े- बड़े वादे करके चुनाव जीत चले जाते हैं, लेकिन क्षेत्र में विकास को करने के नाम पर नेता जनता को दर्शन नहीं देते हैं। अब इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि राज्य में हेमंत की सरकार द्वारा बनी है वहीं सिमरिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक दूसरी बार आई है। अब देखना ये होगा कि आखिर कब तक डेढ़ किलोमीटर तक की दूरी सड़क बनाई जाती है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कच्ची सड़क होने से ख़ासकर बरसात के दिनों में लोगों को काफ़ी परेशानी होती है। बारिश होने से उत्पन्न हुए कीचड़ के कारण लोगो...