नई दिल्ली, अगस्त 27 -- Transit of Mercury Rashifal: बुध ग्रहों के राजकुमार व बुद्धि के कारक माने जाते हैं। बुध इस समय कर्क राशि और अश्लेशा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। बस कुछ ही दिनों में बुध की चाल में बदलाव होने जा रहा है। ग्रहों के राजकुमार की चाल शुभ होने पर बिजनेस और कम्यूनिकेशन से जुड़े क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है। पंचांग के अनुसार, 30 अगस्त को शाम 04:48 बजे तक बुध मघा नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं। इस नक्षत्र में बुध 6 सितम्बर तक रहने वाले हैं। मघा नक्षत्र के स्वामी केतु हैं। बुध के इस नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं।बुध गोचर केतु के नक्षत्र में, 30 अगस्त से इन राशियों को लाभ ही लाभसिंह राशि बुध गोचर केतु के नक्षत्र में होने से सिंह राशि को फायदा हो सकता है। करियर से जुड़ी जिम्मेदारियों पर फोकस बढ़...