नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को ज्ञान, समझ और व्यापार का कारक ग्रह माना गया है। अगर किसी की कुंडली में बुध मजबूत हो, तो वो अच्छा वक्ता बन जाता है और फैसले लेने की क्षमता भी बढ़ जाती है। बुध के मजबूत होने पर पढ़ाई, व्यापार, लेखन और बातचीत से जुड़े कामों में शुभ फल की प्राप्ति होती है। 15 नवंबर 2025 को बुध ग्रह वृश्चिक राशि में अस्त होने जा रहे हैं। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार बुध के अस्त होने से कुछ राशि वालों का भाग्योदय होना तय है। इन राशि वालों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। आइए जानते हैं, बुध के अस्त होने से किन राशियों को होगा लाभ- वृषभ राशि- बुध के अस्त होने से वृषभ राशि वालों के लिए ये समय अच्छा रहेगा। लंबे समय से जो काम अटक गए थे, उनमें अब आगे बढ़ने के संकेत मिलेंगे। किसी पुराने मामले या गलतफहमी में सुधार आएगा और र...