नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Transit Venus Rashifal Shukra, बुध के नक्षत्र में शुक्र गोचर: शुक्र ग्रह धन के ही नहीं बल्कि सुंदरता, प्रेम, व लग्जरी के कारक माने जाते हैं। हर महीने शुक्र अपनी चाल में बदलाव करते रहते हैं। इस समय शुक्र पुष्य नक्षत्र और कर्क राशि में विराजमान हैं। कल परिवर्तनी एकादशी के दिन पंचांग अनुसार, शुक्र नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। लगभग रात के 11 बजकर 57 मिनट पर शुक्र अश्लेशा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। अश्लेशा नक्षत्र के स्वामी ग्रह बुध माने जाते हैं। बुध के नक्षत्र में शुक्र 14 सितम्बर तक विराजमान रहेंगे। शुक्र का गोचर बुध के नक्षत्र में होना कुछ राशियों को पॉजिटिव व लाभदायक रिजल्ट्स दे सकता है। आइए जानते हैं परिवर्तनी एकादशी के दिन शुक्र के गोचर से किन राशियों को शुभ समाचार मिल सकते हैं-कल से शुरू इन राशियों के अच्छे...