नई दिल्ली, जून 24 -- Moon Rashifal Sun Transit Jupiter, बुध की राशि में सूर्य, गुरु, चंद्र:चंद्रमा बेहद कम अवधि के लिए एक ही राशि में विराजमान रहते हैं। दृक पंचांग के अनुसार, चंद्रमा आज के दिन रात के लगभग 11 बजकर 45 मिनट पर राशि परिवर्तन करने वाले हैं। ग्रहों के राजकुमार बुध की राशि में चंद्र देव का राशि परिवर्तन होगा। मिथुन राशि में चंद्र गोचर करेंगे, जहां पहले से ही सूर्य एवं गुरु मौजूद हैं। चंद्र के गोचर करते ही मिथुन राशि में सूर्य, गुरु व चंद्र की युति बनेगी, जो सभी राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालेगा। सूर्य- चंद्र की युति शशि आदित्य राजयोग व गुरु चंद्र की युति गजकेसरी राजयोग बनाएगी। ये युति 26 जून तक रहेगी। आइए जानते हैं इस युति से किन राशियों को लाभ और भाग्य का साथ मिल सकता है-26 जून तक इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर कन्या राशि: बुध ...