नई दिल्ली, जून 2 -- Budh Uday 2025 Horoscope: ग्रहों के राजकुमार बुध 08 जून 2025 को रात 08 बजकर 12 मिनट पर उदित होंगे। 06 जून को बुध अस्त अवस्था में मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और इसके बाद इसी राशि में उदित होंगे। बुध उदय का प्रभाव मेष से लेकर मीन राशि पर पड़ेगा। लेकिन वृषभ व सिंह समेत कुछ भाग्यशाली राशियों को बुध उदय से शुभ फल मिलेंगे। इन राशियों को भाग्य का साथ मिलने से व्यापारिक सफलता, आय में वृद्धि व नौकरी में बदलाव के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। जानें बुध उदय से किन राशियों को होगा लाभ- 1. वृषभ राशि- बुध उदय से विद्यार्थियों को अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। रिश्तों में सुधार होगा। आकस्मिक ध लाभ के संकेत हैं। व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। इस अवधि में लग्जरी शॉपिंग संभव है। यह भी पढ़ें- सूर्य-गु...